Wednesday, February 29, 2012

मनरूपराम भींचर अध्यक्ष




जायल तहसील स्तरीय समस्त निजि शिक्षण संस्थाओं की और तहसील स्तरीय कार्यकारिणी का गठन किया गया । जिसमें सर्व सहमति से मनरूपराम भींचर निदेशक राजस्थान सीनियर सैकण्डरी स्कूल,जायल को सर्व सहमति से अध्यक्ष बनाया गया । जिसमें जायल तहसील के एक सौ से ज्यादा विद्यालय संचालको ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष पद पर इन्द्रचंद बिजारणियां,सचिव जीतेन्द्र लोमरोड़,कोषाध्यक्ष श्रवण बांगड़ा,संगठन मंत्री कृपाराम ठोलिया,सहसचिव श्रवण रतावा,सांस्कृतिक सचिव रामकिशोर बुगासरा,संयोजक उमरदीन,रामनारायण,शैतानराम को सर्व सहमति से बनाया गया । अध्यक्ष मनरूपराम भींचर ने समस्य निजि शिक्षण संस्थाओं की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए सरकारी जटिल नियमों के विरूद्ध सबको साथ में सघर्ष करने एवं निजी शिक्षण संस्थाओ के संचालन में आ रही समस्याओं एवं सरकार द्वारा बनाये गए आर.टी.ई. नियमो की कठोर आलोचना की । एवं भविष्य में इन नियमों में सरकार द्वारा सिथलता नही देने पर संघर्ष करने का आहान किया । बैठक में सभी निजि शिक्षण संस्थाओं के संचालको ने बढ चढ भाग लिया एवं भविष्य सभी संस्थाऐं एक साथ एकजुट रहकर कार्य करने का आहान किया । बैठक का आयोजन कल्पना चावला शिक्षण संस्थान,जायल में किया गया । कार्यकारिणी का गठन ऑबजर्वर मदन मिर्धा की देख रेख में किया गया ।

No comments:

Post a Comment