Sunday, February 19, 2012

किसान सम्मेलन आयोजित



 जायल के पुराना बस स्टेण्ड पर किसान सम्मेलन में उपस्थित किसान

अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले शनिवार को पुराना बस स्टेण्ड पर किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए सभा के प्रदेशाध्यक्ष व विधायक कॉमरेड अमराराम ने कहा कि आजादी के ६५ वर्ष बाद भी ग्रामीण पीने के पानी को तरसरहे है। किसान व मजदूर की हालात बद से बदतर होती जा रही है। उन्होंने भाजपा व कांग्रेस को सांपनाथ व नागनाथ की उपमा देते हुए कहा कि किसान हितों पर वोट लेकर चुनाव जीतते ही किसानों को भुला देने वाली दोनों पार्टीयां बार-बारी से शासन कर रही है। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई, पेयजल संकट, विद्युत दरों में बढ़ोतरी, किसान की उपज का उचित दाम नहीं मिलने व नागौरी नस्ल के बछड़ो की बिक्री पर रोक लगी हटाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर २२ फरवरी को मौलासर में आयोजित विशाल जनसभा में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। सभा को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष भागीरथ नेतड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री सीबीआई का दुरूपयोग कर किसान नेताओं की राजनैतिक हत्या करने में जुटे हुए है। भंवरी प्रकरण में १२५ सीडी मिलने के बावजूद महज एक सीडी को जांच का आधार बनाकर किसान नेताओं को प्रताडि़त करने में जुटी हुई है। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सरपंच रामकरण चौधरी ने किसानों से अपनी हितों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन कॉमरेड जगदीश पोटलिया ने किया।

No comments:

Post a Comment