Wednesday, July 11, 2012

(टेट) मिलेगी उत्तरपुस्तिका की कार्बन कॉपी


अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) कराने के बाद उत्तर कुंजी को लेकर विवादों से घिरे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार अभ्यर्थियों को टेट की उत्तरपुस्तिकाएं मुहैया कराने का निर्णय लिया है। बोर्ड द्वारा ओएमआर की एक प्रति परीक्षार्थी को उसी समय दी जाएगी। परीक्षा में ओएमआर की दो कॉपियां होंगी, जिनमें से एक कॉर्बन कॉपी को अभ्यर्थी ले जा सकेंगे।

36 सेकंड का होगा एक सवाल:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से होने वाली अध्यापक पात्रता परीक्षा में अभ्यर्थी को एक सवाल हल करने के लिए महज 36 सेकेंड मिलेंगे। परीक्षा के तहत दोनों स्तरों में 150 अंकों के 150 सवाल पूछे जाएंगे। गत वर्ष हुई परीक्षा में भी प्रश्नों की संख्या ज्यादा और हल करने के लिए समय कम मिलने के कारण कई अभ्यर्थियों के सवाल छूट गए थे।

1 comment:

  1. Online Government Jobs updates in India. Get Full detail about various Government Jobs available in India.
    All Government and It Jobs provide Job updates, latest government Recruitment notification and It job alerts for Sarkari Naukari | Government Jobs | SSC | UPSC | State Psc jobs, Government jobs in India | Bank Jobs | Engineering Jobs | Fresher Job | with exam apply procedure with last date and Jobs apply links. only on GovernmentNaukri.co.in

    ReplyDelete