Friday, April 22, 2011

आईटी केन्द्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुआ

ग्राम पंचायत जौचिणा की बैठक नवनिर्मित राजीव गांधी आई टी केन्द्र पर सरपंच श्रीमती सम्पूदेवी सिंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी ने राजीव गाधी सेवा केन्द्र को ग्राम विकास की धूरी बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के लिए आई टी केन्द्र वरदान साबित हो गया। ग्राम सचिवालय प्रभारी सुरेशकुमार शर्मा व ग्रामसेवक घनश्याम शर्मा ने राजीव गांधी सूचना केन्द्र पर उपलब्ध सुविधा व सेवा कार्यो संबधी जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता सुखवीरसिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण चौधरी, वार्ड पंच रामनिवास व सुखदेव ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों की जनसमस्या व विकास कार्यो संबधी जानकारी दी गई।

No comments:

Post a Comment