Wednesday, December 28, 2011

2012 और बारह राशि

जानिए वर्ष 2012 का राशि भविष्य। कोई भी परेशानी होने पर नए वर्ष में राशिनुसार करें शुभता के निम्न उपाय।

मेष : - इस राशि वालों के लिए शनि का विपरीत प्रभाव स्वास्थ्य व प्रतिष्ठा पर होगा। शनि की सप्तम दृष्टि लग्न पर पड़ने से व्यक्तित्व पर असर होगा। मेष राशि वाले सरसों का एक चम्मच तेल प्रति शनिवार को जमीन पर गिराएं। शनि दर्शन से बचें। पुखराज सव्वा पांच रत्ती का चांदी के लॉकेट में बनवा कर गुरुवार को प्रातः 7.15 पहनें।
वृषभ : - इस राशि वालों के लिए शनि का गोचरीय भ्रमण षष्ट भाव से होने के कारण द्वादश भाव पर नीच दृष्टि पड़ने से बाहरी संबंध में गड़बड़ी से बचने के लिए सुरमे की नौ शीशी या एक शीशी सरसों का तेल भरकर तालाब में डालें। गले में दस रत्ती का ओपल लॉकेट बनवा कर पहनें।
मिथुन : - शनि का गोचरीय भ्रमण पंचम से होकर आय भाव एकादश पर नीच दृष्टि डालने से आय में कमी का कारण बनता है। आपके लिए तिल का तेल एक चम्मच भरकर जमीन पर गिराएं। बड़े भाई की सेवा करें। पन्ना पहनें।
कर्क : - इस राशि वालों के लिए शनि का भ्रमण चतुर्थ भाव से होकर दशम व्यापार, नौकरी, राजनीति, पिता पर विपरीत असर डालने से बचने हेतु सरसों का तेल या तिल का तेल जमीन पर डालें। मोती के साथ पुखराज पहनें।
सिंह : - इस राशि वालों के लिए तृतीय भाव से शनि का भ्रमण रहेगा। नवम (भाग्य) भाव पर नीच दृष्टि पड़ने से भाग्य, धर्म में रूकावट डालेगा। इससे बचने हेतु सरसों का तेल जमीन पर डालें। मूंगा सव्वा दस रत्ती का अनामिका में चांदी की अंगूठी बनवा कर पहनें।
कन्या : - इस राशि वालों के लिए द्वितीय (वाणी) भाव से शनि का भ्रमण आयु भाव पर नीच दृष्टि डाल रहा है। जो व्यक्ति बीमार चल रहे है, वे सरसों का तेल स्वयं पर से उतार कर दान दें। जो जमीन पर डाल सके वह तिल का तेल एक चम्मच कच्ची जमीन पर गिराएं।
तुला : - इस राशि वालों के लिए शनि का गोचरीय भ्रमण लग्न से होकर सप्तम भाव पर नीच दृष्टि डाल रहा है। जीवनसाथी को नुकसान हो सकता है। शुभता के लिए जमीन पर तिल तेल एक चम्मच गिराएं व ओपल पहनें।
वृश्चिक : - इस राशि वालों के लिए द्वादश भाव पर शनि का भ्रमण है, जो षष्ट भाव पर नीच दृष्टि डालने से स्वास्थ्य पर विपरीत असर डालता है। कर्ज से परेशान रखता है। इससे राहत पाने हेतु जमीन में सरसों का तेल प्रति शनिवार को एक चम्मच भरकर डालें।
धनु : - इस राशि वालों के लिए शनि का भ्रमण एकादश (आय) भाव से होकर पंचम संतान, विद्या, प्रेम भाव पर नीच दृष्टि डाल रहा है, अत: इन मामलों पर विपरीत प्रभाव रहेगा। शनि की शुभता हेतु स्कूल में काली वस्तुओं का दान करें व स्कूल की जमीन पर सरसों का तेल डालें।
मकर : - इस राशि वालों के लिए दशम भाव से गोचर भ्रमण करके चतुर्थ (माता, भूमि : -भवन, प्रसिद्धि) भाव पर विपरीत प्रभाव डालेगा। इससे बचने हेतु गरीब बुजुर्ग औरत को कंबल दान करें। सरसों के तेल से भरी शीशी नदी में प्रवाहित करें।
कुंभ : - इस राशि वालों के लिए शनि का भ्रमण नवम भाव से हो रहा है। यह गोचर तृतीय (छोटे भाई, पराक्रम, साझेदारी, शत्रु) भाव को प्रभावित करेगा। इससे बचने हेतु छोटे भाई से मधुर व्यवहार रखें। शत्रु पक्ष से बचाव हेतु शनि मंत्र का जाप 108 बार प्रत्येक शनिवार वर्ष भर करें।
मीन : - इस राशि वालों के लिए शनि का गोचरीय भ्रमण अष्टम से हो रहा है। अत: द्वितीय भाव (धन, कुटुंब, वाणी व बचत) पर विपरीत प्रभाव डालेगा। इससे बचने हेतु वाणी पर सयंम रखें। सरसों का तेल जमीन पर गिराएं।

Sunday, December 25, 2011

भगवान (डाक्टरों) को मनाने के लिए यज्ञ


जायल के संतोषी माता मंदिर में रविवार के चिकित्सक हड़ताल के विरोध में सदबुद्धि यज्ञ करते एनएसयुआई कार्यकर्ता

चिकित्सक हड़ताल के चलते मरिजों को हो रही परेशानी के कारण रविवार को एनएसयुआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने संतोषी माता मंदिर में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन किया। एनएसयुआई जिलाध्यक्ष हनुमानराम बांगड़ा ने यज्ञ में आहूति देकर भगवान से धरती के भगवान चिकित्सकों को सद्बुद्धि देने की कामना की गई। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को भगवान का रूप माना जाता है लेकिन चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर हठधर्मिता अपनाकर मरिजों के साथ खिलवाड़ कर रहे है। बीमार व्यक्ति को बचाने वाला चिकित्सक भी जब मरिजों को मौत के मुंह में जाता हुआ देख रहे है तो इससे दु:खद घटना क्या होगी। एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष व युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष पवन बटेसर ने चिकित्सकों से अपनी हठधर्मिता छोडक़र मरिजों का उपचार करने का आग्रह किया। कार्यकर्ता पुरूषोतम रिणवां, मुकेश बटेसर सहित कई कार्यकर्ताओं ने विचार व्यक्त किए। पंडित मुकेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ सम्पन्न करवाया।

अवकाश में स्पोटर्स का मजा

शीतकालीन अवकाश शुरू होने के साथ ही जगह-जगह खेल गतिविधियों का आयोजन शुरू हो गया है। ग्राम रोटू में आयोजित द्वितीय गुरू जम्भेश्वर क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। शुभारम्भ समारोह के मुख्य अतिथि उप सरपंच सुखसिंह जेतमाल ने कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से खेलते हुए आपस में प्रेम व भाईचारा बनाए रखना चाहिए। उद्घाटन मैच खारी वर्सेज रोटू के बीच खेला गया जिसमें रोटू की टीम विजेता रही। संयोजक हरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रतियोगिता में २० टीम भाग ले रही है। इसी प्रकार ग्राम मुण्डी में द्वितीय गंगानाथ महाराज स्मृति क्रिेट प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक शुभारम्भ हुआ। सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह इन्दा ने विधिवत प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। शुभारम्भ समारोह में पूर्व सरपंच भंवरलाल रलिया, नवयुवक मण्डल अध्यक्ष पन्नालाल घसवां ने विचार व्यक्त किए। संयोजक नेमाराम नगवाडिय़ा ने बताया कि उद्घाटन मैच गंगानाथ क्रिकेट क्लब मुण्डी वर्सेज कालका माला क्लब सिलारिया के बीच रहा जिसमें मुण्डी की टीम ४३ रनों से विजयी रही। प्रतियोगिता में १९ टीमें भाग ले रही है।

नि:शुल्क नेत्र शिविर

कल्पना चावला इन्टरनेशनल स्कूल में रविवार को नि:शुल्क नैत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. जितेन्द्र सुथार ने १५७ नैत्र रोगियों की जांच कर परामर्श व दवा प्रदान की गई। शिविर का शुभारम्भ करते हुए संस्था निदेशक किसनाराम सैनी ने कहा कि शिक्षा के साथ विद्यालय सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाती आई है। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने स्वार्थ से हटकर समाज कल्याण के लिए योगदान करना चाहिए। व्यवस्थापक राजेन्द्र चौधरी, शिक्षक हरिराम ईनाणिया, जयप्रकाश ठोलिया, संतोषकुमार सैन, ओमप्रकाश बिजारणियां व राजेशकुमार ने विचार व्यक्त किए।

गौ माता की सेवार्थ उठाया बीड़ा

ग्राम ऊंचाईड़ा में शनिवार को ग्रामीणों ने बैठक का आयोजन कर गौसेवा का बीड़ा उठाया है। पूर्व सरपंच भींयाराम बांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने स्व.पूर्णाराम बांगड़ा गौ सेवा समिति की कार्यकारिणि का पुनर्गठन कर गौशाला विकास का बेड़ा उठाया गया। सदस्यों ने इस दौरान देवकरण बांगड़ा को अध्यक्ष, श्रवणराम बांगड़ा को उपाध्यक्ष, सांवतसिंह को कोषाध्यक्ष सहित २० सदस्य कार्यकारिणि का गठन किया। ग्रामीणों ने इस दौरान जनसहयोग से ६ लाख रूपये एकत्रित कर गौशाल विकास का निर्णय लिया गया।

धर्मपाल मेहला का अभिनंदन


नागौर सैण्ट्रल कॉ ओपरेटिव बैंक शाखा में शनिवार को सहकारी विभाग के धर्मपाल मेहला का आरएएस में चयन होने पर नागरिक अभिन्नदन किया गया। सहकारी विभाग के अंकेक्षक मेहला का आरएएस में चयन होने पर बैंक ऑफिसर युनियन के अध्यक्ष श्रीराम गोदारा, शाखा प्रबन्धक पुरूषोतम गुप्ता, व्यवस्थापक यूनियन के जिलाध्यक्ष मेहराम, व्यवस्थापक फताराम पोटलिया, शिवराम चोटिया, रामाकिशन, घासीराम बिडियासर, केशाराम बिडियासर, रामनिवास, भंवरनाथ सहित कार्मिकों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया।

जनप्रतिनिधियों का स्वागत समारोह

ग्राम दुगोली स्थित डारा की ढ़ाणी में शनिवार को जनप्रतिनिधि स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ग्राम सेवा सहकारी समिति की नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती सायरीदेवी बिश्नोई व संचालक मण्डल के स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने राज्य व केन्द्र सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि तीन वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र में सडक़ों का जाल बिछा दिया गया है। गांवों में चिकित्सा, शिक्षा, सडक़ निर्माण सहित प्रत्येक क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य करवाए गए है। मेघवाल ने ग्रामीण अपनी जनसमस्या बेझिझक रह गए बताएं, समस्या समाधान के लिए उनके घर का दरवाजा सदैव खुला रहेगा। कृषि मण्डी उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़, उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा, पुलिस उप अधीक्षक राकेशकुमार पुरी, तहसीलदार गोपालसिंह यादव, विकास अधिकारी सुरेशकुमार शर्मा, थानाधिकारी भगवानसिंह, कृषि मण्डी सदस्य मोहनराम बिश्रोई, ग्राम सेवा सहकारी समिति रोटू के अध्यक्ष हेतराम बिश्रोई, जिला परिषद सदस्य प्रहलादराम बांगड़ा, पंचायत समिति सदस्य जसाराम फरड़ोदा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, एनएसयुआई ब्लॉक अध्यक्ष पवन बटेसर, पूर्व सरपंच नारायणराम शर्मा, खिंयाला सरपंच महिपाल मुण्डेल, खिंयाला के पूर्व सरपंच सालगराम बिडियासर, रोल के पूर्व सरपंच रामेश्वरलाल भाटी, पुलिस निरीक्षक रामनारायण काला ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व राज्य मंत्री मेघवाल ने ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष सायरीदेवी, उपाध्यक्ष नारायणराम मेघवाल, सदस्य रूपाराम गौस्वामी, रामनिवास गुर्जर, रामदीन मेघवाल, हेमाराम रिणवां, धापूदेवी ठोलिया, गणेशराम बावरी, जीवराजसिंह राजपुरोहित, सालगराम जाट का स्वागत किया। व्यवस्थापक गेनाराम डारा ने आभार प्रकट किया।

Monday, December 19, 2011

रावणा राजपूत समाज का सम्मेलन संपन्न



जायल के कांकाणी भवन में रावणा राजपूत समाज के जिला सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधि

रावणा राजपूत समाज का जिला सम्मेलन रविवार कांकाणी भवन में आयोजित किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि केकड़ी पूर्व प्रधान रिकूकंवर राठौड़ ने कहा कि शिक्षा, सामाजिक एकता, संगठनशक्ति व जागरूकता से ही कोई समाज तरक्की कर पाता है। उन्होंने कहा कि समाज आर्थिक व बहुमत के आधार पर सम्पन्न है लेकिन पहचान व जागरूकता के अभाव में समाज को अपना हक नहीं मिल पाया है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पहचान उजागर कर सामाजिक एकता का संदेश देकर समाज विकास को बढ़ावा देना होगा। सम्मेलन के अध्यक्ष अखिल भारतीय रावणा राजपूत सभा के संरक्षक हरिसिंह सोलंकी ने कहा कि हमारा गौरवशाली इतिहास रहा है लेकिन हम अपने इतिहास के गौरव को भूलकर खामोशी में जीवन जी रहे है। उन्होंने समाजबन्धुओं से अपनी ताकत को पहचानकर शैक्षणिक, आर्थिक व राजनैतिक गौरव प्राप्त करने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष किशनसिंह सोलंकी, मारवाड़ रावणा राजपूत सभा के अध्यक्ष गणपतसिंह, राजस्थान रावणा राजपूत महासभा के प्रवक्ता गजेन्द्रसिंह बीकानेर, जिला सचिव शेरसिंह चौहान, नागौर तहसील अध्यक्ष मंगेजसिंह, जगदीशसिंह, शंकरसिंह केकड़ी, तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह टायरी, उपाध्यक्ष सुगनसिंह चावड़ा, मकराना अध्यक्ष किशोरसिंह, भावला सरपंच श्रीमती जड़ावकंवर सहित कई वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। इस दौरान वक्ताओं ने जातिगत जनगणना के दौरान अपनी जाति रावणा राजपूत ही अंकित करवाने, सामाजिक कुरीतियों का निवारण कर शिक्षा को बढ़ावा देने, प्रतिभाओं को प्रोत्साहन, सामाजिक एकजुटता संबधी विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व प्रतिनिधियों ने समाज में विखण्डन करने वाली ताकतों, पद व व्यक्तिगत लालसा के लिए संगठन में बिखराव करने वालों को करारा जबाब देने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन भंवरसिंह चावड़ा ने किया।

Monday, December 5, 2011

ग्राम सांडिला में श्रीमती मेघवाल का स्वागत

महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि गांव में सडक़, पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास के साथ ही सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों के लाभान्वित करवाने के लिए वह भरसक प्रयास कर रही है। रविवार को ग्राम सांडीला में आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मेघवाल ने कहा कि गांव, गरीब, किसान व सरकारी योजनाओं से वंचित लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। इस दौरान मेघवाल ने गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के चार दिवारी निर्माण के लिए चार की राशि सहित ग्राम विकास में हरसंभव सहयोग की बात कही। इससे पूर्व सरपंच श्रीमती गीतादेवी व पूर्व प्राचार्य विश्वबंधु रोज सहित ग्रामीणों ने राज्य मंत्री का अभूतपूर्व स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों की जनसुनवाई कर विभागीय अधिकारियों से समाधान के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्राम बड़ीखाटू में महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री मेघवाल का नागरिक अभिनन्दन किया गया।

१८ को रावणा राजपूत समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन

रावणा राजपूत समाज विकास समिति के तत्वाधान में १८ दिसम्बर को कांकाणी भवन में समाज का जिलास्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस संबध में रविवार को जिलाध्यक्ष किशनसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सदस्यों ने जिला सम्मेलन का व्यापक प्रचार प्रसार व व्यवस्थाओं संबधी जिम्मेदारी दी गई। तहसील अध्यक्ष हनुमानसिंह टायरी ने बताया कि जिलास्तरीय सम्मेलन में सामाजिक एकता, संगठन शक्ति, आगामी रचनात्मक व सामाजिक गतिविधियों संबधी चर्चा की जाएगी। सम्मेलन में जनप्रतिनिधि व प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। बैठक में संगठन मंत्री मांगूसिंह डेह, उपाध्यक्ष सुगनसिंह चावड़ा, सचिव रणवीरसिंह, सह मंत्री भवानीसिंह बड़ीखाटू, प्रचार मंत्री सुगनसिंह सोलंकी ने विचार व्यक्त किए।

प्रांतीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता संपन्न

भारत विकास परिषद की ओर से डीडवाना में आयोजित प्रान्तीय प्रश्र मंच प्रतियोगिता में क्षेत्र के दो बालकों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। परिषद के सचिव उमरदीन छींपा ने बताया कि विद्यार्थी मुकेश डूकिया व नरेन्द्र भाटी का प्रान्तीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर परिषद के अध्यक्ष जुगलकिशोर पारशर, संरक्षक रामकुमार रिणवां व प्रधानाचार्य सालिगराम स्वामी की ओर से स्वागत किया गया।

एक शाम गौ माता के नाम आज, विराट भंजन संध्या

ग्राम छाजोली स्थित श्री कृष्ण गौशाला में सोमवार को एक शाम गौ माता के नाम विराट भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। श्री कृष्ण गौशाला सेवा समिति के अध्यक्ष बृजेश बिडियासर ने बताया कि भजन संध्या में ख्यात गायत राकेश चौहान एण्ड पार्टी भजन प्रस्तुत करेगी। समारोह में मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल व अध्यक्षता प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ करेगी। इस दौरान पूर्व उप जिला प्रमुख डॉ. सहदेव चौधरी, कामधेनू गौ रक्षा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुशालसिंह सांखला व श्री हनुमान गौशाला नया दरवाजा नागौर के अध्यक्ष दौलतसिंह भाटी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गौभक्त भाग लेंगे।

नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण

जायल के ग्राम कठौती में नवनिर्मित आईटी केन्द्र का लोकार्पण करती महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल


ग्राम कठौती में नवनिर्मित राजीव गांधी सेवा केन्द्र का लोकार्पण शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने किया। इस दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मेघवाल ने कहा कि आईटी केन्द्र बन जाने पर अब ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं के लिए तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेगे। उन्होंने कहा कि गांवों में सूचना प्रोद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए आईटी केन्द्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित होंगे। राज्य मंत्री ने सभी वर्ग के लिए नि:शुल्क दवा योजना, जननी सुरक्षा योजना सहित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार गांव, गरीव व किसान हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है। पूर्व प्रधान व कृषि मण्डी उपाध्यक्ष रामकरण लोमरोड़, सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष तिलोकराम रोज, उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने विचार व्यक्त किए। समारोह की अध्यक्ष सरंपंच श्रीमती किस्तुरीदेवी मेघवाल ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता उमरदीन छींपा ने किया। समारोह में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कई स्थानों के सरपंच व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

अध्यापिका मंच की बैठक आयोजित



जायल ब्लॉक संदर्भ केन्द्र में अध्यापिका मंच का गठन के बाद शिक्षिकाओं के साथ महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल


सर्व शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक संदर्भ केन्द्र कार्यालय में शुक्रवार को अध्यापिका मंच की प्रथम बैठक आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि शिक्षिका बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। उन्होंने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, लिंगानुपात विषमता मिटाने, बालिकाओं को जागरूक करने सहित विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं को जागरूक करने का आग्रह किया। ब्लॉक संदर्भ केन्द्र प्रभारी प्रेमचन्द काकड़ा, प्रधानाध्यापिका श्रीमती मीनाक्षी वर्मा, छाजोली सरपंच तिलोकराम रोज, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जगदीश कड़वासरा, जिला प्रषिद सदस्य प्रहलादराम बांगड़ा ने विचार व्यक्त किए।

प्रश्नमंच प्रतियोगिता संपन्न

भारत विकास परिषद की ओर से शनिवार दोपहर दो बजे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रश्र मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष जुगलकिशोर पाराशर ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत को जानो प्रतियोगिता में संभागी सभी शिक्षण संस्थानों के कनिष्ठ व वरिष्ठ वर्ग में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे विद्यार्थी भाग लेंगे। इस दौरान भारत को जानो प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। प्रश्र मंच प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागी डीडवाना में आयोजित प्रान्तीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।