Friday, May 27, 2011

पेयजल व विद्युत संकट पर जमकर विरोध


पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक गुरूवार को प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ के अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में गांवों में चल रहे पेयजल व विद्युत संकट पर सदस्यों ने जमकर विरोध जताया। जनप्रतिनिधियों ने एकस्वर में कहा कि प्रत्येक बैठक में सदस्य समस्या उठाते है लेकिन विभागीय अधिकारी इन मुद्दों को बिल्कुल ही नजरअंदाज कर देते है। जायल सरपंच मनीराम बासट ने बिजली, पानी व सडक़ संबधी समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए गले में तख्ती लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। हमें चाहिए बिजली, पानी व सडक़ अधिकारियों की तानाशाही नहीं चलेगी तख्ती देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। छाजोली सरपंच तिलोकराम रोज, मांगलोद सरपंच महिपाल थालौड़, दुगस्ताऊ सरपंच श्रीमती सुमन यादव, आकोड़ा सरपंच दुर्गेश चौधरी, सदस्य रामधन पाण्डर, दुर्गाराम थामेत व सुगनीदेवी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने इनका समर्थन करते हुए कहा कि जनता अपनी समस्या जनप्रतिनिधि को बताती है, हर बैठक में वोही मुद्दे बार-बार उठ रहे है। जब समस्या का समाधान ही नहीं करना हो तों बैठक रखने का क्या फायदा है। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी भी बोल पड़ी पानी तो हमारे मौहल्ले में भी नहीं आ रहा है। बैठक को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी व कार्मिकों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए संवेदनशील रहकर आमजन की अपेक्षा पर खरा उतरने के निर्देश दिए। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ ने अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों की ओर से उठाये जाने वाले मुद्दो व समस्याओं का आगामी बैठक से पूर्व ही समाधान कर प्रगति रिपोर्ट सोंपने के निर्देश दिए। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह मीणा ने विभागीय गतिविधियों संबधी जानकारी दी।

महिला साक्षर होने से परिवार व समाज को बढ़ावा मिलेगा


साक्षर भारत मिशन के तहत गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रेगरों का बास में चार दिवसीय दक्ष प्रशिक्षक शिविर का समारोहपूर्वक शुभारम्भ किया गया। लोक शिक्षा केन्द्रो के संचालन व अन्य गतिविधियों को संचालित करने के लिए आयोजित दक्ष प्रशिक्षकों के शिविर के शुभारम्भ समारोह को संबोधित करते हुए समन्वयक व जिला साक्षरता अधिकारी श्रीमती पुष्पलता व्यास ने कहा कि महिलाओं की साक्षरता कम है। महिला साक्षर होने पर ही परिवार व समाज में शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने प्रशिक्षकों से मनोयोग पूर्ण कार्य कर क्षेत्र में साक्षरता को बढ़ावा देने का आग्रह किया। पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़ ने आखर ज्ञान व शिक्षा प्रदान कर समाज सेवा करने का आग्रह किया। अतिरिक्त ब्लॉक प्राम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश लोमरोड़ ने असाक्षर व्यक्तियों में मनोविज्ञान, जिज्ञासा एवं साक्षरता का माहौल तैयार करने का आग्रह किया। ब्लॉक साक्षरता समन्वयक सहदेव बेड़ा ने कहा कि कोई भी असाक्षर व्यक्ति साक्षरता से वंचित नहीं रहे। उन्होने निरक्षरों में भाषा व गणित का ज्ञान पैदा करने का आग्रह किया।

फ्लोराइड युक्त पानी पशुओं का काल बन रहा


पेयजल संकट के चलते सोमवार को ग्राम दुगस्ताऊ में हिरण काल कल्वित हो गया। जानकारी के अनुसार प्रति वर्ष भीषण गर्मी का दौर शुरू होते ही अत्यधिक फ्लोराईडयुक्त पानी पीकर हिरण सहित पशुधन काल के ग्रास बन जाते है। हिरण के मरने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में रोटू के पर्यावरण कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृत हिरण की दशा देखकर आक्रोषित हो गए। पर्यावरण कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीणों ने हिरण के शव को जायल जलदाय विभाग कार्यालय लाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। देर शाम को जलदाय विभाग कार्यालय में पर्यावरण कार्यकर्ता धरना देकर बैठ गए। भारतीय किसान संघ के जिला संगठन मंत्री लक्ष्मीनारायण बिश्रोई, बिश्रोई टाईगर फोर्स के ओमप्रकाश फौजी, जम्भेश्वर पर्यावरण एवं वन्य जीव समिति के अध्यक्ष बस्तीराम भादू, युवा कांग्रेस विधानसभा क्षेत्र महासचिव राजेन्द्र डिडेल, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष पवन बटेसर, नेहरू युवा मण्डल के अध्यक्ष ललित खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष दिनेश बासट, सचिव संदीप चतुर्वेदी, पर्यावरण कार्यकर्ता रामचन्द्र पोटलिया सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों ने धरने को संबोधित करते हुए प्रशासन व जलदाय विभाग पर हिरणों की मौत का आरोप लगाते हुए पेयजल सप्लाई चालू नहीं करवाने पर रोष जताया। धरनार्थियों ने कहा कि प्रतिवर्ष भीषण गर्मी के दौरान हिरण व पशुधन फ्लोराईड युक्त पानी पीकर काल के ग्रास बन रहे है लेकिन विरोध प्रदर्शन के बाद ही जलदाय विभाग टेकर लगाकर जलसप्लाई करवाता है। धरनार्थियों ने वन्य जीव बहुल क्षेत्र व पशुधन के लिए पेयजल टेंकर शुरू करवाने एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग करते हुए धरना शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक धरनास्थल पर प्रशासन व जलदाय विभाग का कोई कार्मिक धरने पर नहीं पहुंचा।

जलसप्लाई के अभाव में पशु बेहाल


ग्राम रोटू के श्रीकृष्ण के पास बना जीएलआर गत ६ माह से जलापूर्ति के अभाव में सुखा पड़ा है। ग्रामीण शिवराजसिंह ने बताया कि गत ६ माह से जीएलआर में एक बूंद पानी नहीं आया है। जलसप्लाई बाधित रहने से मोहल्लेवासी पेयजल को तरस रहे है। ग्रमीणों ने बताया कि आमजन तो कहीं से पानी मंगवाकर प्यास बुझा लेते है लेकिन जलसप्लाई के अभाव में पशुधन का हाल बेहाल है। ग्रामीणों ने बताया कि जलसप्लाई सुचारू करवाने की मांग को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बार-बार आग्रह किया गया है लेकिन पाईप लाईन चौक होने से पानी जीएलआर तक नहीं पहुंच रहा है।

विधायक ने दी १३ उप स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण की स्वीकृति

विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल की अभिशंषा पर भवन विहीन १३ उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है। विधायक मेघवाल ने बताया कि ग्रामीणों की मांग को देखते हुए उपस्वास्थ्य केन्द्र खाबडिय़ाना, ऐवाद, उबासी, टालनियाऊ, नराधना, ज्याणी, राजोद, गोठ, मुण्डी, बोडि़न्द, चाऊ, घोडारण व तीतरी सहित १३ केन्द्रो पर नए भवन निर्माण के लिए १०-१० लाख रूपए स्वीकृत किए गए है।

दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

महानरेगा के तहत सामाजिक अंकेक्षण मंच सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर २५ मई से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में आयोजित किया जाएगा। विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी ने बताया कि नरेगा सहित ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करवाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में ५-५ सामाजिक अंकेक्षण मंच सदस्य व दो सरकारी फैसीलेटर नियुक्त किए गए है। प्रशिक्षण शिविर में सदस्य व सरकारी फेसीलेटर को सामाजिक अंकेक्षण संबधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पेयजल का तरस रहे ग्रामीण

ग्राम पंचायत बरनेल के बीड़ नाडी स्थित ट्यूबवेल गत तीन माह से बंद पड़ी हुई है जिससे ग्रामीण पेयजल को तरस रहे है। सरपंच श्रीमती चुकलीदेवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर ट्यूबवेल चालू करवाकर पेयजल सप्लाई सुचारू करवाने का आग्रह किया है।

जायल को इंदिरा गांधी नहर से जोडऩे का आग्रह

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अल्लाहनूर राठौड़ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर जायल तहसील को इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से जोडऩे का आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सभी गांवों में पानी में अत्यधिक फ्लोराईड की मात्रा होने से ग्रामीण पेयजल को तरस रहे है। इन्दिरा गांधी नहर परियोजना से जोडऩे पर क्षेत्र में पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो जाएगा।

राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक

राजस्थान शिक्षक संघ (आरपीएससी) की बैठक सोमवार को पुनाराम बांगड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कार्यकारिणि का गठन करते हुए केशाराम लोमरोड़ तंवरा को अध्यक्ष, पृथ्वीराज भादू उपाध्यक्ष, महावीर रोज सचिव, प्रभूराम शर्मा सह सचिव, मुनीर खां संगठन मंत्री, महेन्द्रसिंह भाटी संगठन मंत्री, हनुमान लोमरोड़ कोषाध्यक्ष, रामकिशोर बेड़ा प्रचार मंत्री, रामकुंवार मेघवाल सांस्कृतिक मंत्री, कानसिंह खेलकूद मंत्री, ताराचन्द ताण्डी संयोजक, भेरूराम गुर्जर सह संयोजक नियुक्त किया गया। बैठक में शिक्षकों ने मेडिक्लेम कार्ड जारी करने, सीपीएफ डायरी संधारण व सर्विस बुक पूर्ण रूप से तैयार करने सहित शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबधी चर्चा की गई।