Friday, April 22, 2011

मिसिंग सडक़ निर्माण के लिए ४ करोड़

जायल विधानसभा क्षेत्र में चार करोड़ की लागत से ११ मिसिंग सडक़ों का निर्माण करवाया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता शिवराम मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने मिसिंग सडक़ निर्माण के लिए स्थानीय विधायक से प्रस्ताव मांगे है। विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल की अभिशंषा पर चावली से गुगरियाली, बरसुणा से मुण्डी, श्यामसर लाडिया सडक़ से अजासर, बोसेरी से भगवानपुरा, रोल रातंग सडक़ से बुगरड़ा, स्टेट हाईवे १९ से बड़ीखाटू दरगाह, अजबपुरा सडक़ से रावलबास रोटू, खिंयाला से राजोद, नोसरिया से सड़ेऊ, सरासनी से हरिमा व सोमणा से खेतोलाव मिसिंग सडक़ निर्माण की अभिशंषा कर दी गई है। उन्होंने बताया कि कृषि मण्डी की ओर से निर्मित सडक़ों की मरम्मत के लिए ७५ लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। विधायक मेघवाल की अभिशंषा पर सम्पर्क सडक़ रोल, डेह से खेराट, तरनाऊ बस स्टेण्ड से गांव, आंवलियासर से बोसेरी व १०२ मील से टांगला सडक़ मरम्मत करवाई जाएगी।

आईटी केन्द्र ग्रामीणों के लिए वरदान साबित हुआ

ग्राम पंचायत जौचिणा की बैठक नवनिर्मित राजीव गांधी आई टी केन्द्र पर सरपंच श्रीमती सम्पूदेवी सिंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी ने राजीव गाधी सेवा केन्द्र को ग्राम विकास की धूरी बताते हुए कहा कि ग्रामीणों के लिए आई टी केन्द्र वरदान साबित हो गया। ग्राम सचिवालय प्रभारी सुरेशकुमार शर्मा व ग्रामसेवक घनश्याम शर्मा ने राजीव गांधी सूचना केन्द्र पर उपलब्ध सुविधा व सेवा कार्यो संबधी जानकारी दी। सामाजिक कार्यकर्ता सुखवीरसिंह चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि श्रवण चौधरी, वार्ड पंच रामनिवास व सुखदेव ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों की जनसमस्या व विकास कार्यो संबधी जानकारी दी गई।

कृष्णजन्मोत्सव धूमधाम से मनाया

ग्राम बोडि़न्द स्थित ठाकूरजी राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के दौरान शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कथावाचक सत्यनारायण दाधीच ने भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप का वर्णन करते हुए कहा कि घट-घट के वासी भगवान श्रीकृष्ण ने बालरूप के दौरान माखनचोरी कर सखाओं को खिलाया वहीं आपसी प्रेम व भाईचारे का संदेश दिया गया। गौ चराकर गौमाता की सेवा का संदेश दिया गया वहीं अत्याचारी व राक्षसी तत्वों को मारकर जनता को अनाचार से राहत दिलाई गई। इस दौरान गायक ओमप्रकाश स्वामी, ताराचन्द व डूंगरमल ने श्रीकृष्ण जन्म व नन्दबाबा की संझीव झांकी सजाई गई।

१० मई को कामधेनु महोत्सव पर भजन संध्या


श्री कृष्ण गौशाला में १० मई को आयोजित द्वितीय कामधेनू महोत्सव को लेकर शुक्रवार को गौभक्तों ने कार्यक्रम संबधी बहुरंगी फोल्डर का विमोचन किया। सहायक थानाधिकारी धाराराम चौधरी, समिति के कार्यकारी अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद कांकाणी, चारा कमेटी के अध्यक्ष हरिराम लोमरोड़, राजस्थान शिक्षण संस्थान के निदेशक मनरूपराम भींचर, गौभक्त जगदीश चतुर्वेदी, ओमप्रकाश लोमरोड़, अशोक जोशी सहित कई कार्यकर्ताओं ने गौशाला विकास व गतिविधियों संबधी बहुरंगी फोल्डर का विमोचन का प्रचार अभियान का शुभारम्भ किया। जानकारी के अनुसार गौशाला में गत दो वर्ष में भामाशाहों के सहयोग से एक करोड़ की लागत से गौमाता स्तम्भ, श्री कृष्ण मंदिर, प्याऊ, स्वागत द्वार, चार दिवारी, पेयजल ट्यूबवेल, गायों के आवास, चारा व पानी संबधी निर्माण कार्य करवाए गए है। आयोजन समिति के अनुसार १० मई को द्वितीय कामधेनू महोत्सव के तहत आयोजित विराट भजन संध्या में ख्यात लोकगायक प्रकाश माली, मनोज रीया, नीता नायक व राधेश्याम भाट सहित गायक कलाकर भजन प्रस्तुत करेंगे।

जायल शहर को नहर से जोडऩे का आग्रह


पंचायत समिति साधारण सभा की बैठक प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यों ने ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल संकट, विद्युत कटौती सहित स्थानीय समस्याओं का मुद्दा उठाया। प्रधान श्रीमती सुगनीदेवी लोमरोड़ ने विभागीय अधिकारियों से पंचायतीराज प्रतिनिधियों की ओर से उठाये जा रहे मुद्दे व जनसमस्याओं का यथासंभव समाधान करने व प्रतिनिधियों को संतुष्ठ करने का आग्रह किया। बैठक में जायल सरपंच मनीराम बासट ने मातासुख जल परियोजना से जलसप्लाई में पानी की गुणवता सही नहीं होने व तीन दिन बाद से पानी में संडांध व बदबू मारने का मुद्दा उठाते हुए जायल क्षेत्र को नहर से जोडऩे का आग्रह किया। इस दौरान सदस्य रामधन पाण्डर सहित अनेक प्रतिनिधियों ने सर्वसहमति से इन्दिरा गांधी नहर का पानी लाने का प्रस्ताव लिया। जायल सरपंच ने भूमि रूपान्तरण के दौरान ग्रामपंचायत को मिलने वाली राशि वर्षो से संबधित ग्राम पंचायत के खाते में जमा नहीं होने का मुद्दा उठाया। विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी ने आगामी बैठक में संबधित ग्राम पंचायत के खाते में राशि जमा करवाने की बात कही। आकोड़ा सरपंच दुर्गेश चौधरी, खिंयाला सरपंच महिपाल मुण्डेल, पंचायत समिति सदस्य श्रीमती मधू चौधरी सहित कई सदस्यों ने गांवों में पेयजल संकट, मातासुख परियोजना से जलापूर्ति सुचारू नहीं होने व बदबूदार पानी की आपूर्ति, विद्युत समस्या संबधी मुद्दे उठाकर समाधान का आग्रह किया। उपखण्ड अधिकारी भागीरथसिंह चौधरी, तहसीलदार महेन्द्रकुमार शर्मा, विकास अधिकारी मृणालराय चौधरी सहित विभागीय अधिकारियों ने विभागीय गतिविधियों व कल्याणकारी योजनाओं संबधी जानकारी देकर सदस्यों से अधिकाधिक जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करवाने का आग्रह किया।

Tuesday, April 12, 2011

धर्म व आस्था प्रगति में सहायक - बिंदु चौधरी


ग्राम ज्याणी में मंगलवार को जगदीश महाराज मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख श्रीमती बिन्दू चौधरी ने कहा कि धर्म मार्ग पर चलने वाला सदैव ही सुखमय जीवन व्यतीत करता है। प्रत्येक व्यक्ति को धर्म मार्ग पर चलते हुए अपने-अपने कर्म करते रहने चाहिए। धर्म व आस्था को उन्होंने प्रगति में सहायक बताते हुए कहा कि धार्मिक व्यक्ति सदैव सहिष्णु होता है। चौधरी ने कहा कि युवा पीढ़ी सनातन परम्परा व संस्कारों को भुला रही है जिससे बुजुर्ग, गौमाता की दुर्दशा की स्थिति सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलते हुए धर्म का अनुसरण कर लें तो दुनियां में अशांति, भ्रष्टाचार व अपराध स्वत: ही मिट जाएगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए पूर्व डेयरी मंत्री उम्मेदसिंह ने कहा कि ईश्वर व देवता सदैव व्यक्ति को सकारात्मक उर्जा प्रदान कर जीवन में खुशहाली प्रदान करते हैं। पूर्व विधायक मदनलाल मेघवाल, भाजपा नैत्री डॉ. मंजू बाघमार, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री रामकुमार रतावा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगवीर छाबा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष दशरथसिंह टांगला, भाजपा मण्डल महामंत्री राजूसिंह रोहिणा, भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष गणपतराम चोयल, पूर्व महामंत्री रमेशचन्द कांकाणी, पूर्व जिला परिषद सदस्य गोरधनराम रेवाड़, रामदेव बेड़ा युवा मण्डल कठौती के अध्यक्ष जीवणराम बेड़ा सहित कई प्रतिनिधियों ने विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व अतिथियों ने मंदिर का विधिवत उद्धाटन किया। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तहत श्रीरामकथा का आयोजन, हवन व पूजन का आयोजन किया गया। संयोजक अजीतसिंह सोलंकी ने आभार जताया। इससे पूर्व रात्रिकालीन भजन संध्या में ख्यात गायक उदयसिंह राजपुरोहित व कमला गौस्वामी ने रातभर भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।

Sunday, April 10, 2011

छात्रावास निर्माण के लिए 24 अप्रेल को जनसभा

जायल में किसान छात्रावास निर्माण को लेकर २४ अप्रेल को प्रात: १० बजे जनसभा का आयोजन किया जाएगा। पूर्व प्रधान रामकरण लोमरोड़ ने बताया कि किसान छात्रावास व पार्क निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर छात्रावास निर्माण के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान छात्रावास निर्माण संबधी रूपरेखा बनाई जाएगी।

नहीं मिल रहे निविदा फार्म

ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यो के लिए चल रही टेण्डर प्रकिया में भाई भतीजावाद व चहेतों को फायदा पहुंचाने की रणनीति के चलते कई स्थानों पर टेण्डर लेने के ईच्छुक ठेकेदार आवेदन फार्म को तरस रहे है। ग्राम पंचायत गुगरियाली व गौराऊ में टेण्डर फार्म नहीं मिलने पर आक्रोशित ठेकेदारों ने इस संबध में जिला कलक्टर से शिकायत कर टेण्डर प्रकिया की जांच करवाने का आग्रह किया है। जानकारी के अनुसार प्रथम प्रकरण में ठेकेदार रामनिवास धोजक ने ग्राम पंचायत गुगरियाली में निर्माण कार्य के लिए टेण्डर फार्म भरा गया लेकिन निविदा खोलते समय प्रार्थी की निविदा खोली ही नहीं गई। जिला कलक्टर ने पीजी प्रकरण में मामला दर्ज कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। इसी प्रकार अन्य मामले में ठेकेदार रामदेव ढ़ाका व रामनिवास ने ग्राम पंचायत गौराऊ में निविदा फार्म उपलब्ध करवाने के लिए ग्राम पंचायत से लेकर जिलास्तर तक अधिकारियों से गुहार लगाई लेकिन निविदा फार्म उपलब्ध ही नहीं करवाए गए। इस संबध में जिला कलक्टर ने पीजी प्रकरण में मामला दर्ज कर मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।

हनुमान जयंती महोत्सव 13 अप्रेल से

घमटिया हनुमान मंदिर में हनुमान जयंती महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। पुजारी पन्नालाल वैष्णव ने बताया कि हनुमान जयंती महोत्सव के तहत १३ अप्रेल से रूक्मिणी मंगल कथा, १६ अप्रेल से अभिषेक, १७ को रात्रिकालीन भजन संध्या, १८ को प्रात: हवन व दोपहर में नगर शोभायात्रा निकाली जाएगी।

विराट सवारी निकली दधिमथी माता की



शक्तिपीठ गोठ मांगलोद स्थित दधिमथी माता मंदिर में रविवार को माता की विराट सवारी निकाली गई। चैत्र नवरात्रा मेले में सप्तमी को दिनभर मंदिर में श्रद्धालुओं की भड़ी लगी रही। मेले में पैदल यात्री सहित सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने अभिषेक व पूजन कर मां से सुख समृद्धि व खुशहाली की कामना की गई। मंदिर में दर्शन लाभ के साथ ही श्रद्धालुओं ने मेले में लगी दुकानों पर जमकर खरीददारी की गई। दोपहर ५ बजे निज मंदिर से विधिवत पूजा अर्चना के बाद माता की विराट सवारी निकाली गई। सवारी में सैंकड़ो श्रद्धालु नृत्य व भजन करते हुए कपालकुण्ड पहुंचे। कपालकुण्ड पर आसपास के श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने माकुल व्यवस्था की गई। आला प्रशासन व पुलिस अधिकारी दिनभर मेला व्यवस्था में लगे रहे। सवारी के कपालकुण्ड पहुंचते ही वातावरण मां के जयघोष से गुंजामान हो उठा। कपालकुण्ड पर सवारी का पूजन व दीप प्रज्जवलन किया गया।

ईश्वर सर्वव्यापी : गणेश रामानंदी

ग्राम ज्याणी स्थित जगदीश महाराज मंदिर में आयोजित श्रीरामकथा के दौरान रविवार को कथावाचन करते हुए पंडित गणेश रामानन्दी ने कहा कि ईश्वर सर्वव्यापी व कण-कण में व्याप्त है। सच्चे मन से भक्त की करूण पुकार सुनते ही भगवत भक्त के वशीभूत हो जाते है। कथावाचक ने कहा कि घट-घट के वासी भगवान श्रीराम को लोग अलग-अलग नाम से पुकारते है। पुजा पद्धति व नाम भिन्न हो सकते है लेकिन सर्वव्यापी ईश्वर की शिक्षा व संदेश एक ही है मानव मात्र का कल्याण। उन्होंने भारतीय सनातन संस्कृति को विश्व की अनूठी संस्कृति गताते हुए कहा कि मानव मात्र से लेकर जीव जन्तू, प्रकृति व पर्यावरण की पूजा की परम्परा भारतीय संस्कृति में ही निहित है। उन्होंने मनुष्य जीवन को दुर्लभ बताते हुए इसे परोपकार, प्रभू का भजन में लगाने का आग्रह किया। कथावाचक ने कहा कि कलयुग में अच्छे व बुरे कर्म की सजा इसी युग में मिल जाती है।

एक शाम गौ माता के नाम भजन सध्या का आयोजन

ग्राम दुगस्ताऊ स्थित महेश गौशाला में शनिवार को एक शाम गौ माता के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम संयोजक हरीश भराडिय़ा ने बताया कि भजन संध्या में ख्यात गायक कलाकारों ने रातभर भजन प्रस्तुत किया। इस दौरान गौभक्तों ने गौमाता की सेवार्थ खुलकर सहयोग प्रदान किया। रविवार सवेरे हवन में मुख्य यजमान जेठमल बल्दवा, रामजीवण यादव, हरिप्रसाद भराडिय़ा, जगदीश खुडख़ुडिय़ा, सोहनलाल बल्दवा व हरीश भराडिय़ा सहित गौभक्तों ने आहूति देकर हवन कार्य सम्पन्न करवाया गया। गौशाला के बछड़े को समारोहपूर्वक सांड अंकन किया गया।

ज्योति मिर्धा आज करेगी जनसुनवाई

सांसद ज्योति मिर्धा सोमवार को जायल विधानसभा क्षेत्र में सघन जनसम्पर्क कर ग्रामीणों की जनसुनवाई करेगी। विधायक श्रीमती मंजूदेवी मेघवाल ने बताया कि सांसद मिर्धा सुबह १० बजे ग्राम पंचायत खेराट से जनसम्पर्क अभियान शुरू करेगी। सांसद मिर्धा व विधायक सहित जनप्रतिनिधि जालनियासर, आंवलियासर, आकोड़ा, कमेडिय़ा, झाड़ेली, सुरपालिया, गुगरियाली व रोटू में जनसम्पर्क कर ग्रामीणों की जनसुनवाई करेंगे।